कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (CITU) का दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षा शिविर ( 20 एवं 21अगस्त ) का आयोजन सीटू राज्य कमेटी के द्वारा बालको नगर में किया गया। जिसका आगाज 20 अगस्त को सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सासंद कॉमरेड तपन सेन के द्वारा किया गया।
दो दिवसीय शिक्षा शिविर में मुख्य शिक्षक/वक्ता के रूप में कॉमरेड तपन सेन थे। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य सीटू के महासचिव कॉमरेड एम.के. नन्दी उपस्थित थे। राज्य स्तरीय शिक्षा शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न इकाइयों से चयनित 70 डेलीगेट्स शामिल हुए।
दो दिवसीय शिविर का समापन 21 अगस्त को हुआ। कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड एस.एन. बैनर्जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन बालको सीटू के महासचिव अमित गुप्ता व अध्यक्ष सुखेंदु घोष के द्वारा किया गया। राज्यस्तरीय दो दिवसीय शिक्षा शिविर का
आयोजन भारत एल्युमिनियम एम्प्लाइज यूनियन (सीटू) के द्वारा यूनियन कार्यालय बालको नगर कोरबा (छ.ग.) में किया गया।
Recent Comments