back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशसीटू का 7 वाँ राज्य सम्मेलन संपन्न: एसएन बैनर्जी अध्यक्ष, एमके नन्दी...

सीटू का 7 वाँ राज्य सम्मेलन संपन्न: एसएन बैनर्जी अध्यक्ष, एमके नन्दी महासचिव निर्वाचित

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जन संघर्षों को संगठित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ सीटू का सातवां छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन गेवरा में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में प्रमुख रूप से सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सेन, राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामानन्दन विशेष रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष एस एन बेनर्जी और महासचिव एम के नन्दी से चुना गया।

गेवरा के रिकरेशन क्लब में 2 दिवसीय राज्य सम्मेलन आयोजित हुआ सम्मेलन स्थल का नाम कामरेड ए.के.लाल नगर के नाम रखा गया था। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 158 डेलीगेट ने भाग लिया। सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष एस.पी.डे के अध्यक्षता में सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का संचालन कॉमरेड शांत कुमार और कामरेड संगीता मानिकपुरी ने किया। सम्मेलन की शुरुआत कामरेड एस पी डे के द्वारा ध्वजारोहण व शहीद बेदी पे पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ। जिसके बाद सम्मेलन के स्वागत समिति के अध्यक्ष एसएन बेनर्जी और सीटू कार्यकर्ताओं द्वारा द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कामरेड एम.के.नन्दी द्वारा महासचिव रिपोर्ट और ए.के.ध्रुव के द्वारा राज्य कोष की रिपोर्ट पेश किया गया रखे गए रिपोर्ट में उपस्थित 32 डेलीगेट ने बहस में भाग लिया। जिसके बाद सर्वसम्मति से रिपोर्ट पास हुआ।

सम्मेलन में चार प्रस्ताव जिनमें प्रमुख रूप से श्रम संहिता के खिलाफ और सम्प्रदायिकता के खिलाफ प्रस्ताव के साथ अन्य प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामा नन्दन ने वर्तमान परिस्थितियों में संघर्षों को तेज करने व सदस्यता बढ़ाने की बात कही।

सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन ने अपने संबोधन में देशव्यापी मजदूर आंदोलन का उल्लेख करते हुए सरकार की दमनकारी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्षों को मजबूत करते हुए संगठन को मजबूत करने और संगठन को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

सम्मेलन में अगले तीन साल के लिए 32 सदस्यीय नई राज्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रदेशअध्यक्ष एस.एन.बेनर्जी,महासचिव एम.के.नन्दी कार्यकारी अध्यक्ष एस.पी.डे, उपमहासचिव वी.एम.मनोहर कोषाध्यक्ष ए.के.ध्रुव सचिव मंडल में अमित गुप्ता, नवीन गुप्ता, धर्मराज महापात्र, एस.सी.भटाचार्य, योगेश सोनी, संगीता मानिकपुरी, जनाराम कर्ष, इंद्रदेव चौहान, समीर कुरैशी निर्वाचित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments