बालकोनगर। इंटक से संबद्ध भारत एल्यूमिनियम कर्मचारी शिक्षण समिति बालकोनगर के द्वारा संचालित बाल सदन हायर सेकंडरी स्कूल में विदाई समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने दीप प्रज्जवलित करके तथा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में शाला प्रबंधन समिति ने मंचस्थ अतिथि का स्वागत कर कक्षा 12वीं के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं को कलम भेंट कर उन्हें बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए शुभाशीष के साथ प्रेरित किया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के वरिष्ठ विद्यार्थियों को बैच लगाकर व भेंट देकर सम्मानित किया। विदाई कार्यक्रम में नाटक और मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुतियों ने सब का मन मोह लिया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खेल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह के अंत में कक्षा 12वीं के वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सचिव रमेश जांगीड़, सदस्य आरके नामदेव, शाला के प्राचार्य संतोष कुमार कौशल एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने व बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
Recent Comments