भिलाई, छत्तीसगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के जाने-माने सीपीआई नेता, जुझारू मजदूर नेता और ओजस्वी वक्ता कॉमरेड सी.आर. बख्शी अपने भिलाई स्थित निवास पर बाथरूम में फिसलकर गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आई हैं। इस घटना में उनके सिर के पिछले हिस्से में पांच टांके आए हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, गिरने के बाद तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उन्हें कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है और ब्रेन संबंधी सीटी स्कैन की आवश्यकता भी नहीं पड़ी। उनके परिचितों और समर्थकों का कहना है कि चोट लगने के बावजूद कॉमरेड बख्शी का मनोबल ऊंचा है और उनकी “इंकलाबी आवाज” पहले की तरह बुलंद है।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेसं) के महासचिव परमेश्वर वैष्णव और वरिष्ठ शायर व सीपीएम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुमताज भाई ने कॉमरेड बख्शी के वैशाली नगर, सुपेला स्थित निवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
कॉमरेड सी.आर. बख्शी छत्तीसगढ़ में मजदूर और किसान आंदोलनों के एक प्रमुख चेहरा रहे हैं। उनकी ओजस्वी वाणी और जुझारू तेवर ने उन्हें जनमानस में एक विशेष पहचान दिलाई है। उनके घायल होने की खबर से उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में चिंता का माहौल है, लेकिन उनकी स्थिर हालत की जानकारी मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में वापसी करेंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है।
Recent Comments