back to top
गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनायण सिंह पर बन रही फिल्म: आदिवासी समाज...

छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनायण सिंह पर बन रही फिल्म: आदिवासी समाज के प्रतिभाओं को न्योता

छत्तीसगढ़ (पब्लिक फोरम)। बेस्ट डायरेक्टर से सम्मानित बॉलीवुड के युवा डायरेक्टर मनीष के डायरेक्शन में और छत्तीसगढ़ के बेस्ट संगीतकार से सम्मानित नवलदास मानिकपुरी के संगीत निर्देशन में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद “वीर नारायण सिंह” के यश, गौरव, संघर्ष और बलिदान गाथा पर “जय बूढ़ादेव फ़िल्म प्रोडक्शन” “जय सेवा कृत” के बेनर पर बनने वाले बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म की शूटिंग मार्च में की जाएगी।

बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध गायकों के मधुर स्वर में गाये गीत उत्सव खुशी में आप को झूमने के लिए और दर्द भरे गीत आप का आंसू छलकने के लिए मजबूर कर देगा। मधुर गीतों से सुजज्जित इस फ़िल्म में दक्षिण भारत के प्रशिद्ध फोटोग्राफर होंगे।

भीषण अकाल के समय एक एक बूंद पानी के लिए तड़फ-तड़प कर मरते पशु-पक्षी, भूख और प्यास से तड़फती और दम तोड़ती जनता…। गांव गांव झुंड के झुंड जलती चिता। सेठ साहूकारों के मदद न करने पर वीर नारायण सिंह के द्वारा गोदामों को लूटकर भूखी जनता को बांटना, अंग्रेज सरकार द्वारा वीरनायण को जेल में डालना कई दिनों तक जेल में प्रताड़ित करना, बीच चौराहे में फांसी पर लटकाना और उनके बेजान लाश को तोप से उड़ाना। रोंगटे खड़े कर देने वाला वो दर्दनाक भयावह मंज़र…

यह फ़िल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है, कई भाषाओं में डबिंग होगी और पूरे देश मे तहलका मचाएगी।

इस संबंध में विष्णु देव ठाकुर ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि आदिवासी समाज के प्रबुद्ध सगाजन और कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले कलाकार इस फ़िल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं अथवा “जय सेवा जय गोंड़वाना” फ़िल्म में निर्माण समिति का सदस्य बनना चाहते हैं तो अविलम्ब मुझसे संपर्क करें। उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को इस क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा है कि इस गोल्डन अपॉर्चुनिटी का फायदा अवश्य उठाएं क्योंकि जीवन में ऐसा समय बार बार नही आता। (संपर्क: विष्णु देव ठाकुर, राजनांदगांव, मोबा: 091317 99391, व्हाट्सएप: 088179 25001)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments