कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने वेदांता-बालको और राखड़ ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर कोरबा को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के जिला-कोरबा के अंतर्गत स्थित वेदांता अधिग्रहित भारत अल्युमिनियम कंपनी BALCO द्वारा लगातार पर्यावरण नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तथा वेदांता, बालको कंपनी के संरक्षण में ट्रासंपोर्टरों द्वारा अपने भारी वाहनों में क्षमता से अधिक राखड का परिवहन किया जा रहा है। ट्रासंपोर्टरों द्वारा जहाँ तहां कहीं पर भी राखड को फेंका जा रहा है।
खासकर बालको से रिसदा होते हुए उरगा तक सड़क किनारे राखड को फेंका गया है। जिससे राखड का गुब्बार उड़ता है, साथ ही भारी वाहन चालकों द्वारा नशे की हालात में गाडी चलाया जा रहा। भारी वाहनों से लोगों की दुर्घटनाजनित हत्या किया जा रहा है। 15 दिन के अन्दर 3 हत्याएं हुई हैं, जोकि काफ़ी दुर्भाग्यजनक है। आम जनमानस में भारी आक्रोश है। इसके लिए सीधे तौर पर वेदांता, बालको तथा ट्रांसपोर्टरों के विरुध्द हत्या का मामला दर्ज कराई जाए। हमने अनेकों बार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन कर मामले में शिकायत कर संज्ञान में डाला है परन्तु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैये से इस प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति हो रही है।

कल दिनांक 29 नवंबर 2023 को राखड परिवहन करने वाले भारी वाहन चालक ने रिसदी चौक में शिक्षिका रोशनी बंजारे की भी हत्या कर दी, रोशनी बंजारे के 2 छोटे छोटे बच्चे हैं। काफ़ी दुखद घटना है। अतः निवेदन है कि 15 दिवस के अन्दर वेदांता, बालको तथा ट्रांसपोर्टरों के विरुध्द हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाए। अगर 15 दिवस के भीतर कोई ठोस कार्यवाही नही किया जाता तो चरणबद्ध आंदोंलन किया जाएगा, और इस बीच किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी वेदांता, बालको, ट्रांसपोर्टरों तथा जिला प्रशासन की होगी।






Recent Comments