back to top
मंगलवार, जुलाई 1, 2025
होमआसपास-प्रदेशबैठक में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कहा: प्रदेश के युवाओं को निजी...

बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कहा: प्रदेश के युवाओं को निजी कंपनियों में प्राथमिकता के साथ मिले रोजगार

बालोद (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की बैठक गोंडवाना शक्तिपीठ में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री भूषण साहू ने रोजगार के संबंध में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भी कंपनियां बाहर से आती हैं। अपने साथ बाहरी लोगों को लेकर आती हैं। यहां छोटे से लेकर बड़े पदों में अन्य राज्य के लोग आकर नौकरी और रोजगार करते हैं। यहां के स्थानीय लोगों में रोजगार की समस्या हमेशा बनी रहती है।

लेकिन अब छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर से लेकर हर वर्ग के लोगों को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के ऊपर पूरा भरोसा है। हम उनके हित में लड़ाई लड़ेंगे। इसलिए हमारे हर एक सेनानी क्रांती जहां भी आस-पास किसी भी कि छत्तीसगढ़ के मजदूर या किसी । व्यक्ति का शोषण होते नजर आए को तो आवाज उठाने में पीछे ना हों। महामंत्री ने आगे कहा कि अब हमें अपने अधिकारों को लेकर चाहे जितनी भी लंबी लड़ाई लड़नी पड़े। हम पोछे नहीं हटेंगे।

दुर्ग जिला के अध्यक्ष अरूण गंधर्व ने कहा कि छतीसगढ़ की संस्कृति, देवी-देवता, व्यंजन, लोकगीतों के अलावा हमारी सभ्यताओं को कोई भी सरकार बदलने की कोशिश करेगा तो उक्त सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ दिया जाएगा। छचीसगढ़ी बोली-भाखा को छत्तीसगढ़ के बच्चों के पाठ्‌यक्रम में उचित स्थान देकर छतीसगढ़ के सरकार को सम्मान देना चाहिए। पहले से जहां हमारे पूर्वज तालाब और स्थानों के नाम को देवी देवताओं के मान से रख देते थे। अब यही हमारी धरोहर है, इनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। इनमें कोई बदलाव किया गया तो छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बिल्कुल भी माफ नहीं करेगा।
आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र नेताम ने कहा कि वर्तमान में रायपुर, भिलाई, दुर्ग, कोरबा के अलावा छत्तीसगढ़िया क्रांती सेना के सभी सेनानी अपने घरेलू कार्यक्रम चाहे वो शादी कर कार्ड हो, या शोक, या मकान cका हो। यहां तक किसी अधिकारी को कोई आवेदन भी देना हो तो छत्तीसगढ़ी में लिख कर देते हैं। छत्तीसगढ़ी यहां की भाषा है।

दूसरे प्रदेशों में लोग अपनी भाषा का उपयोग करते हैं। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम छत्तीसगढ़ी को अपने लोक व्यवहार में उपयोग करें। कभी भी हो अपना स्टेटस बताने के लिए इंग्लिश का इस्तेमाल ना करें। इंग्लिश व्यवसाय की भाषा है। हमारी संस्कृति नहीं है। और कभी भी हमारी मातृ भाषा से उपर नहीं हो सकती। बैठक में नए पदाधिकारियों का गठन किया गया। नगर के वार्ड प्रमुखों की घोषणा की गई। गोंडवाना शक्तिपीठ में आयोजित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments