back to top
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ी फिल्म "तहीं मोर आशिकी" 6 सितंबर को होगी भव्य रिलीज: रोमांस...

छत्तीसगढ़ी फिल्म “तहीं मोर आशिकी” 6 सितंबर को होगी भव्य रिलीज: रोमांस और एक्शन का अनोखा संगम!

कोरबा (पब्लिक फोरम )। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म “तहीं मोर आशिकी” 6 सितंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर गुलशन बघेल, डायरेक्टर शुभम गुप्ता, और स्टार कास्ट ने बुधवार को प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों से खास बातचीत की। 

फिल्म के निर्माता शुभम गुप्ता ने बताया कि “तहीं मोर आशिकी” कर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और यह एक रोमांटिक पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म के बाद प्रोडक्शन हाउस जल्द ही तीन नई फिल्मों पर काम शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ही तरह की फिल्में बन रही हैं, जिसे देखकर दर्शक ऊब चुके हैं। “तहींं मोर आशिकी” में रोमांस, एक्शन, और कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के मनोरंजन को नए स्तर पर ले जाएगा। 

फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह, जो पहले ही भोजपुरी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं, ने कहा कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी कुणाल कदम ने संभाली है, जिन्होंने बॉलीवुड की कई वेब सीरीज और बड़े शो किए हैं। ट्रेलर में कुणाल कदम की सिनेमैटोग्राफी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है और यह फिल्म को एक अलग पहचान देने का वादा करती है। 

फिल्म के लीड रोल में लक्षित झांजी नजर आएंगे, जो छत्तीसगढ़-भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रजनीश झांजी के बेटे हैं। लक्षित इससे पहले भी राजस्थानी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म में रजनीश झांजी और लक्षित के बीच पिता-पुत्र के रिश्ते की वास्तविकता को पर्दे पर भी देखा जाएगा। लक्षित के अपोजिट एल्सा घोष नजर आएंगी, जिन्होंने साउथ और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है। 

सपोर्टिंग कास्ट में उपासना वैष्णो, मनीष वर्मा, विवेक चंद्र, पप्पू चंद्राकर, और जीत शर्मा जैसे जाने-माने चेहरे शामिल हैं। फिल्म की पूरी टीम का कहना है कि “तहीं मोर आशिकी” छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नया इतिहास रचने जा रही है। दर्शकों को 6 सितंबर को इस फिल्म में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

“तहीं मोर आशिकी” की रिलीज से छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है, जो स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ पूरे भारतीय सिनेमा जगत में भी अपनी छाप छोड़ने का माद्दा रखती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments