श्रम मंत्री ने बुधवारी बाजार में किया शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ
कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले के बुधवारी बाजार में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत 5 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था का शुभारंभ किया। यह जिले का दूसरा दाल-भात केंद्र है, जहां श्रमिकों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिलेगा। इस मौके पर श्रम मंत्री ने खुद भी श्रमिकों के साथ भोजन किया और उन्हें इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
श्री देवांगन ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा कुल 72 योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य श्रमिकों के जीवन में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल से अब लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में राशि दी जाती है, जिससे उन्हें अधिकतम लाभ मिलता है।
प्रमुख बातें:-
– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
– कोरबा जिले में तीन स्थानों पर दाल-भात केंद्र संचालित होंगे, जिनमें से बाल्को के बाद दूसरा केंद्र बुधवारी में खोला गया है।
– प्रदेश के 10 जिलों में कुल 22 दाल-भात केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
– महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये, किसानों को 3,100 रुपये समर्थन मूल्य और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5,500 रुपये मानक बोरा मिल रहा है।
– श्रमिकों के बच्चों के लिए आईएएस, आईपीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में 451 श्रमिक परिवारों को लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। श्रम मंत्री ने श्रमिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने की अपील की।
सहायता राशि वितरण
– असंगठित कर्मकार मृत्यु व दिव्यांग सहायता योजना के तहत कमला बाई दास और मनीराम यादव को 1-1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
– मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु व दिव्यांग सहायता योजना के तहत सुनीता और बुधवार दास को 1-1 लाख रुपये का चेक मिला।
– महतारी जतन योजना के तहत विनिता केंवट और शिव कुमार आरमो को 20-20 हजार रुपये की सहायता दी गई।
– मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत कुमारी मनीषा और भगवती को 20-20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने श्रमिकों के कल्याण के लिए समर्पित विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।
Recent Comments