कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ में सरकार ने सभी प्रकार के राशन कार्डों को 30 जून 2024 तक अपडेट करने का फैसला लिया है। राशन कार्डधारियों की सुविधा के लिए, खाद्य विभाग ने एक नया स्मार्टफोन ऐप बनाया है जिसके माध्यम से वे घर बैठे ही अपडेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह ऐप राशन कार्डधारियों द्वारा अपने स्मार्टफोन, राशन दुकानों में उपलब्ध टैबलेट या दुकान संचालक के पंजीकृत मोबाइल फोन पर खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है।
21 जून 2024 तक, जिले में कुल 336328 में से 314581 राशन कार्ड अपडेट किए जा चुके हैं और शेष 21747 को जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा।
राशन कार्डधारक अपनी राशन दुकान पर जाकर अपना आधार सत्यापन स्टेटस चेक कर सकते हैं और यदि यह अपडेट नहीं है, तो वे 30 जून 2024 तक आधार कार्ड की मदद से इसे अपडेट करा सकते हैं।
Recent Comments