रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज एक महत्वपूर्ण दिन रहा, जब राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन स्थित छत्तीसगढ़ मंडपम् में आयोजित गरिमामय समारोह में गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यह शपथग्रहण समारोह आज राजभवन में संपन्न हुआ। राज्यपाल रमेन डेका ने विधिवत शपथ दिलाई, जिसके साथ ही छत्तीसगढ़ में मंत्री परिषद का विस्तार भी औपचारिक रूप से पूरा हुआ।
समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री परिषद के सदस्य, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया, वहीं राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना भी मंच पर उपस्थित थे।
इस शपथग्रहण के साथ राज्य में मंत्रिमंडल का संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास सामने आया है। तीन नए चेहरों के शामिल होने से सरकार की कार्यशैली में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह विस्तार आगामी नीतिगत फैसलों और विकास कार्यों की गति को और तेज करेगा।
छत्तीसगढ़ की जनता की अपेक्षाएं इन नए मंत्रियों से काफी जुड़ी हैं। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले इन नेताओं पर विकास की नई राह बनाने और जनता की समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी होगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करना सत्ता संतुलन और सामाजिक समावेशिता की दिशा में सरकार का सकारात्मक कदम है।
Recent Comments