कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) लंबे समय से राज्य के विभिन्न वर्गों के नागरिकों को किफायती दरों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, मंडल ने एक बड़ी पहल की है। प्रदेश स्तर पर 2000 करोड़ रुपये की नई आवासीय योजनाओं के साथ एक भव्य आवास मेले का आयोजन 23 नवंबर को राजधानी रायपुर में किया गया था। इसी कड़ी में अब कोरबा जिले के निवासियों के लिए एक विशेष अवसर उपलब्ध होगा।
हाउसिंग बोर्ड, संभाग कोरबा द्वारा एक जिला स्तरीय आवास मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला 8 दिसंबर से 12 दिसंबर, 2025 तक कोरबा कलेक्टोरेट परिसर में, जिला पंचायत कार्यालय के सामने, लगेगा। इस मेले का प्रमुख उद्देश्य कोरबा के खरमोरा क्षेत्र में प्रस्तावित नई आवासीय योजना सहित मंडल की सभी संपत्तियों की व्यापक जानकारी जनता तक पहुंचाना है।
गौरतलब है कि रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मेले में कोरबा के खरमोरा क्षेत्र में 370 फ्लैट्स की एक नई आवासीय योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना में मिडिल इनकम ग्रुप (एम.आई.जी.), लोअर इनकम ग्रुप (एल.आई.जी.) और इकनॉमिकली वीकर सेक्शन (ई.डब्ल्यू.एस.) श्रेणियों के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे।
इस आवास मेले की खास बात यह होगी कि इच्छुक खरीदारों को एक ही स्थान पर संभाग कोरबा के अंतर्गत आने वाले जिले तथा पूरे प्रदेश में मंडल द्वारा विकसित की जा रही सभी आवासीय संपत्तियों की पूरी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही, मेले में ऑन-द-स्पॉट मकान बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे लोग तत्काल अपना आवास आरक्षित कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने कोरबा जिले के सभी नागरिकों से इस आवास मेले में अवश्य शामिल होने और अपने स्वयं के घर के सपने को साकार करने का आग्रह किया है। यह मेला उन सभी के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है, जो किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधा चाहते हैं।





Recent Comments