शनिवार, अप्रैल 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ सरकार की कृषि कौशल विकास योजना: पशुपालकों के लिये विशेष प्रशिक्षण...

छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि कौशल विकास योजना: पशुपालकों के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

खरसिया (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार द्वारा कृषि कौशल विकास योजना के तहत पशुपालकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत, 15 पशुपालकों को खरसिया से विशाखापट्टनम में विशाखा ट्रेनिंग पशुपालक सेंटर में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण की विशेषताएं:

  • पशुपालन की नई तकनीकें: पशुपालन में नई तकनीकों और अविष्कारों के बारे में जानकारी दी गई।
  • पशुओं की देखभाल और संरक्षण: गाय और बैल की बेहतर देखभाल और संरक्षण के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
  • गौशाला और कैलाश गिरी का भ्रमण: पशुपालकों को गौशाला और कैलाश गिरी में भ्रमण कराया गया।
  • विशाखा जू का भ्रमण: पशुपालकों को विशाखा जू की भ्रमण कराई गई।

प्रशिक्षण में शामिल पशुपालक:

  • जय प्रकाश डनसेना
  • पुरुषोत्तम पटेल
  • विजय बालक राम पटेल
  • यार सिंह
  • लीलाधर पटेल
  • लोकनाथ
  • खगेश्वर
  • दिलेश्वर
  • अभय
  • गोवर्धन
  • भागवत
  • शाहिद

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालकों को पशुपालन में नई तकनीकों और अविष्कारों के बारे में जानकारी मिली, जिससे वे अपने पशुओं की बेहतर देखभाल और संरक्षण कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments