खरसिया गौशाला की सेवा कर मुझे होगी प्रसन्नता : अमर सुल्तानिया
खरसिया (पब्लिक फोरम)। नगर का युवा वर्ग की धार्मिक गतिविधियों की सक्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है वर्ष 2014 में युवा नेतृत्व द्वारा आगे बढ़कर गौशाला का दायित्व अपने हाथों में लिया एवं गौशाला के आधुनिकीकरण के साथ बेहतरीन प्रबंधन कर इस गौशाला को नई दिशा दी, श्री मदन मोहन गौशाला के गौसेवा कार्यों से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ शासन ने वर्ष 2022 में खरसिया की श्री मदन मोहन गौशाला को यति यतनलाल राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया था। खरसिया की श्री मदन मोहन गौशाला तत्कालीन मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी एवं स्वतंत्रता पूर्व की गौशालाओं में से एक है, जिसकी नींव 25 दिसंबर 1946 को पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्मदिवस पर रखी गई थी जो वर्तमान समय तक निरन्तर गौसेवा के क्षेत्र में प्रभावशील है।
9 नवंबर को गोपाष्टमी मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी नैला (बनारी) के अमर सुल्तानिया मुख्यतिथि के तौर पर शामिल हुए अमर सुल्तानिया ने कहां खरसिया की गौशाला प्रदेश की सबसे बेहतरीन गौशाला है जिसको छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। गौशाला में कुछ चीजों की आवश्यकताएं है जिसमे प्रमुख रूप से सौर ऊर्जा से चलने वाली विधुत लाइट और एक हाल जो 5 पाँच हजार स्क्वायर फिट का है उसके जीर्णोद्धार की सख्त आवश्यकता है इसके साथ ही दूध पैकिंग मसीन की भी गौशाला को जरूरत है।
वही अमर सुल्तानिया ने आश्वासन दिया मेरे द्वारा खरसिया गौशाला को आवश्यकता अनुसार हर संभव मदद किया जाएगा। गोपाष्टमी पर लगे मेले में हजारों लोग शामिल हुए वही गौ माता और मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये अगले दिन आंवला नवमी का पूजन पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमे हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्री मदन मोहन गौशाला के आयोजन में गिरधर गुप्ता, सुनील शर्मा, बजरंग अग्रवाल (एलआर) ऋषि अग्रवाल, अमर सुल्तानिया, महेश साहू, विमल गर्ग, बजरंग एफआर, प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
Recent Comments