back to top
मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़: डॉ. रामप्रताप सिंह के निर्देश, शिविर लगाकर 100% श्रमिकों का पंजीयन...

छत्तीसगढ़: डॉ. रामप्रताप सिंह के निर्देश, शिविर लगाकर 100% श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करें

0 शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत श्रमिक पंजीयन के निर्देश: डॉ. रामप्रताप सिंह
0 लंबित पंजीयन आवेदनों का सात दिनों में निराकरण करने के आदेश 
0 रायगढ़ में छ.ग. भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की समीक्षा बैठक

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह ने रायगढ़ जिला पंचायत के सभाकक्ष में श्रम विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में श्रमिकों के पंजीयन और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ जितेंद्र यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेश पटेल, सहायक श्रमायुक्त घनश्याम पाणिग्राही सहित श्रम विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

डॉ. रामप्रताप सिंह ने जिले में पंजीयन का लक्ष्य बढ़ाने और सभी निर्माण स्थलों एवं पंचायतों में शिविर आयोजित कर शत-प्रतिशत श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडल के तहत पंजीकृत उन श्रमिकों को चिह्नित करने का आदेश दिया, जो अभी तक किसी योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं। साथ ही, विकासखंड और पंचायत स्तर पर इन श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने और लंबित पंजीयन आवेदनों का सात दिनों के भीतर निराकरण करने को कहा।

अध्यक्ष ने ‘महतारी जतन योजना’ के तहत लाभ वितरण के लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक श्रमिकों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा एक प्रतिशत उपकर की वसूली की जाती है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्यों से भी संग्रहित किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments