15 दिसंबर से भरे जा सकेंगे फॉर्म
रायपुर (पब्लिक फोरम)। पुलिस आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में आचार संहिता के खत्म होते ही भर्ती शुरू हो जाएगी। 15 दिसम्बर से फार्म भरे जा सकेंगे। इसके लिए विज्ञापन बीते 4 अक्टूबर को जारी किया गया था।
इसके अनुसार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ने आरक्षक बैंड, श्वान दल, सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग, हवलदार नर्सिंग, मेल-फिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मशिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कंपाउंडर ड्रेसर की भी 8सीधी भर्ती के 135 रिक्त पदों के लिए 6 अक्टूबर को विज्ञापन जारी किया गया था। इच्छुक अभ्यर्थियों से 20 अक्टूबर से आनलाइन आवेदन लेना निर्धारित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा था। अब चूंकि आचार संहिता खत्म हो गई है। इसलिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है।
Recent Comments