कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने शहरी जनता के लिए कई बड़े वादे किए हैं, जिनमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों पर विशेष ध्यान दिया गया है। कांग्रेस ने स्कूली और कॉलेज छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने का वादा किया है। साथ ही, शहर के विकास, स्कूल-कॉलेजों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और अन्य कई योजनाओं का भी ऐलान किया है।
चिरमिरी में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी जरिता लैतफलांग और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में तालाबों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और प्रसाधन की व्यवस्था, सर्वसुविधायुक्त ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। इसके अलावा, श्रद्धांजलि योजना के तहत पांच हजार रुपये की राशि देने का भी ऐलान किया गया है। निगम क्षेत्र में आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे कार्यक्रमों में मुफ्त पानी टैंकर और सामुदायिक भवन उपलब्ध कराने का भी वादा किया गया है।
घोषणा पत्र में वृद्धजनों, दिव्यांगों और निरक्षरों को पेंशन सुविधा प्रदान करने, सभी वार्डों में सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ी केंद्र और सब्जी बाजार बनाने का भी वादा किया गया है। साथ ही, पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम बनाने की योजना भी घोषित की गई है।
कांग्रेस ने कुल 34 सुविधाओं और योजनाओं का वादा करते हुए यह घोषणा पत्र जारी किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक विनय जायसवाल भी मौजूद थे।
Recent Comments