दंतेवाड़ा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी गांव में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस तनावपूर्ण माहौल में दो पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें चार महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, कुआकोण्डा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी गांव में ‘घर वापसी अभियान’ को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस शुरू हो गई, जो जल्दी ही हिंसक रूप में बदल गई। बहस के बाद ग्रामीण महिलाओं ने धर्म परिवर्तन करने वाली महिलाओं पर हमला कर दिया, जिससे चार महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रशासन को मिली, स्थिति को शांत करने के लिए दंतेवाड़ा से एसडीएम अभिषेक तिवारी और एडिशनल एसपी रामकुमार, लगभग 200 पुलिस जवानों के साथ श्यामगिरी गांव पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की ताकि गाँव का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर यह विवाद स्थानीय समाज में गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। खासतौर से आदिवासी समाज में। इस मामले में प्रशासन ने सभी पक्षों को कानून और संयम बनाए रखने की सलाह दी है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गांव के हालात अब भी तनावपूर्ण हैं, लेकिन प्रशासन की सख्त निगरानी और समझाइश से स्थिति पर फिलहाल काबू पा ली गई है।
Recent Comments