शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशचक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापनपुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला...

चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापनपुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता

संगीत के साथ खेलों के प्रोत्साहन का भी मंच बना चक्रधर समारोह : सांसद राधेश्याम राठिया

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। चक्रधर समारोह अंतर्गत तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया मुख्य अतिथि थे। जिंदल फाउंडेशन और अदानी फेडरेशन के बीच महिला वर्ग का रोमांचक फाइनल हुआ। जिंदल फाउंडेशन ने कड़े मुकाबले में अदानी फाउंडेशन को हराया। पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद विजेता रही। तमनार जनपद को उन्होंने हराकर ट्रॉफी जीता। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से पुसौर जनपद और जिला कबड्डी संघ को प्राप्त हुआ।

तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन था। पुरुष वर्ग में 13 टीमों ने और महिला वर्ग में 7 टीमों ने हिस्सा लिया।
       मुख्य अतिथि श्री राठिया ने रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में महाराजा चक्रधर और बजरंग बली के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर फाइनल मैच के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है। महाराजा चक्रधर जी संगीत के साथ खेल प्रेमी भी थे। संगीत के साथ-साथ पारंपरिक खेलों को भी उन्होंने बढ़ावा दिया।

उन्होंने कहा कि चक्रधर समारोह में ग्रामीण खिलाडिय़ों को मंच मिलना गौरव की बात है। इससे खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखरेगी। उन्हें राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा और जिले की पहचान बढ़ेगी। रायगढ़ को खेल जोन बनाने और धरमजयगढ क्रीड़ा परिसर में पुन: कबड्डी खेल शुरू कराने का भरोसा दिलाया। सांसद श्री राठिया ने विजेता टीमों और खिलाडिय़ों को ट्रॉफी और राशि से सम्मानित किया। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह वाधवा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments