back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशजर्जर सड़क सुधारने एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग पर...

जर्जर सड़क सुधारने एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग पर 5 घंटे तक चक्का जाम

मौके पर अधिकारियों को देना पड़ा लिखित आश्वासन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। सर्वमंगला से बांकी-मोंगरा सड़क की जर्जर हालत को सुधारने एवं फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर भैरोरताल वार्ड के पार्षद एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप के नेतृत्व में प्रेमनगर में सैकड़ों के संख्या में वार्ड वासी एकत्रित होकर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम किया।
चक्का जाम में बैठे हुए आंदोलनकारियों की मांगे व ज्ञापन लेने आंदोलन स्थल पर तहसीलदार भरत भारद्वाज 3 घंटे बाद पहुंचने पर आंदोलनकारियों ने तहसीलदार से बाते करने से इंकार कर अपनी मांगों से संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

इसके पश्चात पीडब्लूडी के अधिकारी एस डी ओ शाम को 3 बजे आंदोलनस्थल पर पंहुचने आंदोलनकारियों के द्वारा लिखित समझौता करने की मांग करने लगे। जिसके पश्चात अधिकारी ने लिखित समझौता किया। जिसमे उन्होंने आंदोलनकारियों को आगामी 1 सितंबर से सड़क के सभी गड्ढे को ठीक करने का काम शुरू किया जायेगा, दिन में तीन बार सड़क पर पानी का छिड़काव करने, कोलार नाला पुलिया मरम्मत का काम शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि वार्ड के पार्षद ने दिनांक 23 अगस्त को ही कलेक्टर को सड़क की जर्जर हालत को लेकर ज्ञापन दिया था। ज्ञापन पर कोई सकारात्मक कदम न होने के पश्चात आज का यह चक्का जाम किया गया था।
आज के चक्का जाम में छत राम साहू (अधिवक्ता), जनवादी महिला समिति के राज्य संयोजिका धनभाई कुलदीप, सीटू नेता जनक दास कुलदीप, माकपा के पूर्व राज्य समिति सदस्य सुखरंजन नंदी, अनिल अग्रवाल, चंद्रमणि रेड्डी, लंबोदर दास, प्रताप महंत,भागीरथी, मनीष अग्रवाल, सूरज लाल चंद्रा नरेंद्र साहु, लक्ष्मण खुटे, जीनी , दुजे सूर्यवंशी, राम रतन, अक्षय, वसीम, तिलवा बाई, रुकमनी, अनिता, ज्योति कुलदीप, राम बाई, पांचों बाई सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments