सक्ती (पब्लिक फोरम)। जिला सक्ती के ग्राम छूहीपाली डभरा में डॉ बाबा साहब अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के विशेष आयोजन के साथ बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सक्ती सुश्री नूपुर पन्ना, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सक्ती एम आर आहिरे, अपर कलेक्टर कोरबा विजेंद्र पाटिले, एवं विशेष अतिथियों में शासकीय महाविद्यालय डभरा के प्राचार्य एफआर भारद्वाज, सिम्स बिलासपुर से डॉ संतोष साहू, बहुजन चिंतक कोरबा रमेश जाटवर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत छूहीपाली खेमबाई घासी कर्ष ने किया। अन्य अतिथियों में सुरेश नारंग, बसंत नारंग, पुनी बंजारे, किशन लक्ष्में की उपस्थिति रही। ग्राम पंचायत छुही पाली में डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने से लेकर अनावरण कार्यक्रम तक सहायक आयुक्त करारोपण जांजगीर भूपेंद्र बहादुर जांगड़े की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में संविधान प्रस्तावना का वाचन पी कर्ष बालको कोरबा के द्वारा किया गया।
Recent Comments