शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशएसईसीएल के हैवी ब्लास्टिंग से बेडरूम में गिरा छत: बाल-बाल बचा परिवार

एसईसीएल के हैवी ब्लास्टिंग से बेडरूम में गिरा छत: बाल-बाल बचा परिवार

अपने घरों के अंदर अब सुरक्षित रहना भी हो गया मुश्किल

कोरबा/हरदीबाजार (पब्लिक फोरम)। SECL दीपका एवं गेवरा खदान में रोजाना हो रही हैवी ब्लास्टिंग होने के चलते क्षेत्रवासियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। रोज की तरह एसईसीएल दीपका प्रोजेक्ट ओपन खदान में शुक्रवार को दोपहर हैवी ब्लास्टिंग किया गया जिससे हरदी बाजार निवासी जगदीश अग्रवाल का मकान के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। हैवी ब्लास्टिंग के चलते छत का प्लास्टर बेडरूम में भरभरा कर गिर गया।

दोपहर होने की वजह से बेडरूम में कोई भी मौजूद नहीं रहे जिससे बाल बाल बच गए अन्यथा एक बड़ी घटना घट सकती थी। साथ ही छत का प्लास्टर गिरने से लगा फॉलसिलिंग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत एसईसीएल दीपका प्रबंधक और स्थानीय पुलिस चौकी में की जायेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह से हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है उसे तत्काल रोके और जो छतिपूर्ति है उसका आंकलन कर मुआवजा दिया जाये। एसईसीएल हरदी बाजार क्षेत्र को तत्काल अधिग्रहण कर मुआवजा दें ताकि हम कहीं दूसरे स्थान पर जा कर सुरक्षित रह सकें। अब तो यहाँ स्थिति यह है कि अपने घरों के अंदर भी सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments