शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशअनुसूचित जाति के नवविवाहित जोड़े को जातिगत अपमान और यौन हिंसा की...

अनुसूचित जाति के नवविवाहित जोड़े को जातिगत अपमान और यौन हिंसा की धमकी: GSS प्रमुख से न्याय की गुहार

बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। एक नवविवाहित अनुसूचित जाति (सतनामी) दंपति ने गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) के प्रमुख लखन सुबोध से मुलाकात कर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। दंपति ने बताया कि युवती के एक पूर्व परिचित गैर-अनुसूचित जाति के व्यक्ति द्वारा उन्हें जातिगत अपमान और यौन हिंसा की धमकियाँ दी जा रही हैं।

21 जून 2024 को पीड़ित दंपति ने GSS प्रमुख लखन सुबोध से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और सहायता मांगी।
महासमुंद जिले की युवती ने मुंगेली जिले के एक युवक से अपनी इच्छा से विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की थी। शादी के बाद से (30 मई 2024) युवती के एक पूर्व परिचित व्यक्ति द्वारा फोन और ईमेल के माध्यम से लगातार जातिगत दुर्व्यवहार, यौन हिंसा और जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं।

दंपति इन धमकियों से बेहद परेशान और भयभीत हैं। GSS ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने दंपति को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। साथ ही, यदि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती या पीड़ितों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देती, तो GSS ने आगे कानूनी कार्रवाई करने का वादा किया है।
(कानूनी प्रावधानों के अनुसार पीड़ितों के नाम और पते गोपनीय रखे गए हैं।)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments