back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशनहर का फूटा पार, रोड खेत गांव में घुसा पानी: अफरा-तफरी

नहर का फूटा पार, रोड खेत गांव में घुसा पानी: अफरा-तफरी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा से सक्ती की ओर बहने वाली नहर ग्राम पंचायत बुढ़ियापाली के ग्राम पहाडग़ांव में बह गई है। आज दोपहर करतला विकासखण्ड अंतर्गत नहर का पार (तटबंध) के फूट जाने के कारण मुख्य सड़क बीच से दो भाग में बंट गई। नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों और गांव में घुस गया है। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मची है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। हसदेव बांगो परियोजना के मुख्य नहर का बंध फूटने से लगभग 5 से 7 किलो मीटर तक नहर का पानी फैल गया है एवं 100 एकड़ से अधिक खेत व फसल डूब गई है।
अब तक 35 से 40 किसान इससे प्रभावित हुए हैं। अभी भी पानी का बहाव जारी रहा है लिहाजा और भी नुकसान होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के अभाव में पार पहले से कमजोर था। लेकिन सिंचाई विभाग के विभागीय अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते अचानक पार फूट गया और खेत जल मग्न हो गए। प्रभावित किसानों को इससे लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments