back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशबसपा का बढ़ता कारवां -मिशन 2023

बसपा का बढ़ता कारवां -मिशन 2023

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कोरबा बहुजन समाज पार्टी का अभियान 2023 के अंतर्गत रविवार, 04 सितंबर को विधानसभा रामपुर में बैठक हुई। जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ से चर्चा की गई। साथ ही साथ क्षेत्रीय समस्या पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

सभा के मुख्य अतिथि जिला कोरबा के बसपा जिला प्रभारी धनंजय चंद्रा थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बसपा के जिलाध्यक्ष फुलचंद सोनवानी, बसपा के महासचिव सत्यजीत कुर्रे, जिला कोरबा बामसेफ के संयोजक उत्तम कुर्रे, नगर महासचिव कोरबा के श्रीमति देवा श्री पंकज, रामपुर विधानसभा प्रभारी जगत राम राठिया थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुर विधानसभा अध्यक्ष नीलकंठ कमलाकर ने किया। सभा में उपस्थित साथीगण विधानसभा महासचिव अर्जुन पात्रे, सरिता डहरिया, भवानी सिंह राठिया, परदेशी महंत, हरप्रसाद यादव, गोरे लाल मिरी, कृष्ण जांगड़े, शीशवर, पुरषोत्तम खांडे, मतंग भारद्वाज,

मनीष कुमार कुर्रे, बालक दास, नारायण पाटले, गुलाराम मलहोत्रा, रामलाल दिवाकर, भारत पात्रे, गंगा प्रसाद, डूमर भाई, राधा देवी, संजना पात्रे, मानसी पात्रे, खोल बहरा राठिया, राम साहू एवं ममता यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments