भिलाई (पब्लिक फोरम)। सड़क दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई है। एक ट्रक ने कर्मचारी को रौंद दिया। हादसा हाइवे साइड पर हुआ है। खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक सिग्नल क्रॉस करने के बाद हादसा हुआ है। शव को मरच्युरी में रखा गया है।
मौत की खबर बीएसपी प्रबंधन को रविवार सुबह लगी। प्लांट गेट के बाहर हादसा होने की वजह से पुलिस 108 एम्बुलेंस के जरिए बीएसपी कर्मचारी को सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले गई थी। सुपेला सरकारी हॉस्पिटल की मरच्युरी में ही शव रखा हुआ है।
डीजल स्टोर डिपार्टमेंट में कार्यरत आर कोटेश्वर राव नाइट शिफ्ट के लिए ड्यूटी जा रहे थे। रोलिंग मिल गेट से ही वह ड्यूटी जाते थे। रात करीब 9:40 बजे हुई दुर्घटना में मौके पर हुई मौत की बात बताई जा रही है। इस खबर से उनके परिवार समेत श्रमिक वर्ग में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
Recent Comments