back to top
सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमआसपास-प्रदेशबसपा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के...

बसपा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने व आंदोलनकारी युवाओं की निःशर्त रिहाई की रखी मांग

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बहुजन समाज पार्टी जिला कोरबा के द्वारा जिला अध्यक्ष फूलचंद सोनवानी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी करने वालों को बर्खाश्त करने एवं आंदोलनकारी युवाओं को निःशर्त रिहा करने की मांग की गई है।

इस अवसर पर जिला प्रभारी इंजि. डी.आर.जाटवर, धनंजय सिंह चंद्रा, महासचिव सत्यजीत कुर्रे, सचिव मूलचंद आजाद, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार निराला, नगर अध्यक्ष त्रिवेणी भास्कर, देवाश्री पंकज, कोरबा विधानसभा उपाध्यक्ष भगवती कमेंडिज, राजकुमारी नारंगे, मनोज हिरवानी, रामकृष्ण चौहान, डी.आर.कुर्रे, दुजराम मिलन, हितेश सोनवानी, बाबा वैष्णव, मनेश सोना, सतीश सोनवानी, करुणा अनंत, सरिता डहरिया, एल.पी.खुंटे. ए.आर.कोसरिया, शिव आनंद, प्रदीप भास्कर, सोनू कुमार, सुलोचना कमेंडिज, आर.डी.कमेंडिज, विमला कुर्रे, राजकुमारी दिवाकर, सुनीता मिलन, टुका राम निराला, कार्तिक बाई, प्रिया नायक, विजय कंवर, शाहिल यादव, अमृता रनाडे,लता खुंटे, वर्षा रत्नाकर, श्रिया रनाडे, सुकदेव भारद्वाज सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments