रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 26 मई 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 29 मई 2025 को बी.एस.सी.नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा मोबा.नं. 97103-26488 को नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक रा.गा.शि.मिशन रायगढ़ श्री भुवनेश्वर पटेल मोबा.नं. 70000-81311 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
RELATED ARTICLES






Recent Comments