निगम परिसर में स्वच्छता एवं प्रसाधन की सुविधाओं की मांग
कोरबा (पब्लिक फोरम)। 28 मार्च को निगम परिसर में एक समूह महिलाओं ने स्वच्छता से संबंधित विषयों को उठाते हुए, स्वच्छता के क्षेत्र में नव-नियुक्त ब्रांड अंबेसडर लालिमा जायसवाल के साथ मिलकर जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस ज्ञापन में निगम क्षेत्र के साकेत भवन के बगल में स्थित स्टेट बैंक आई.टी.आई. रामपुर के बाहरी परिसर में सफाई एवं स्वच्छता की कमी का उल्लेख किया गया। उक्त क्षेत्र में लोगों की भीड़ बनी रहती है क्योंकि यहां सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते हैं, आम नागरिकों के भी खाते हैं, होटल हैं और व्यावसायिक परिसर हैं, जहां ग्राहक भी आते हैं। हालांकि, पूरे परिसर में लोगों की सुविधा के लिए कहीं भी सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है।
महिला सदस्यों ने बताया कि मातृत्व लाभ योजना के फॉर्म भरने के समय और खातों को आधार से जोड़ने के दौरान बैंक और निगम कार्यालयों में भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान महिलाओं को शौचालय की सुविधा न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस तरह की कमियां जिले की सकारात्मक छवि को धूमिल करती हैं।
इस अवसर पर लालिमा जायसवाल के साथ संध्या भारद्वाज (सह-संयोजक, गौ सेवा गतिविधि), सक्रिय महिला कविता यादव, सुनीता अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।
Recent Comments