back to top
शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशहेल्थ स्क्रीनिंग से बीपी एवं डायबिटिज के मरीज हो रहे लाभान्वित

हेल्थ स्क्रीनिंग से बीपी एवं डायबिटिज के मरीज हो रहे लाभान्वित


जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा दिया जा रहा नि:शुल्क सेवा
स्वास्थ्य मेला एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ
रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 21 नवम्बर 2024/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय गैर संचारी रोग (एन.सी.डी ) कार्यक्रम के तहत हेल्थ स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें हाइपर टेंशन (बी.पी.) के 1 लाख 44 हजार 828 तथा डायबिटिज के 1 लाख 47 हजार 302 मरीज पाए गए हैै जिनका हर महीने री-स्क्रीनिंग किया जाता है एवं दवाईयां उपलब्ध करायी जाती है। यह सुविधा जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के द्वारा नि:शुल्क सेवा प्रदान किया जाता है एवं आमजनों को जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानिनों, आशा ) के द्वारा बी.पी. एवं मधुमेह हेतु लगातार स्वास्थ्य शिक्षा जिसमें योगा, व्यायाम, पौष्टिक आहार, सामान्य दिनचर्या को विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे आम जनता में बी.पी एवं मधुमेह जैसे बीमारियों की पहचान एवं नियंत्रण किया जा सकें। भारत सरकार के द्वारा उक्त कार्यक्रम हेतु विशेष दिवस तथा स्वास्थ्य मेला एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है एवं आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाता है जिससे उनकी दिनचर्या एवं स्वास्थ्य सामान्य हो सके।
           श्री गोपाल सिंह राठिया उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम बड़मुडा देवगढ़ तहसील तमनार रायगढ़ (छ.ग.) मधुमेह एवं बी.पी. मरीज की तबीयत लगभग दो सालो से खराब होने के कारण निजी चिकित्सालय में उपचार करा रहे थे जिससे उनकी काफी रूपये व्यय हो जाता था। साथ ही परिवार को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जब उन्हें ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,सी.एच.ओ  द्वारा जानकारी दिया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवगढ़ में उनका नि:शुल्क उपचार एव दवाईयां की उपलब्धता है, तब से वें स्वास्थ्य केंद्र में ही नि:शुल्क उपचार का लाभ ले रहें एवं उनकी दिनचर्या स्वस्थ एवं सामान्य चल रही है जिससे स्वयं एवं उनका परिवार काफी खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है, उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.केनन डेनियल द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों से समन्वय किया जाता है जिससे कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments