back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशभाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल ने कहा, BALCO के लिए अब कोरबा जिले...

भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल ने कहा, BALCO के लिए अब कोरबा जिले में शिक्षित बेरोजगार नहीं: साइंस कॉलेज दुर्ग से वेदांता का क्या सेटिंग है? बताये प्रबंधन?

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मरवाही विधानसभा के प्रभारी बद्री अग्रवाल ने रोजगार के मुद्दे पर, जिले के स्थानीय बेरोजगारों की बालको में भर्ती को लेकर बालको पर निशाना साधा है। भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने बालको के मालिक अनिल अग्रवाल और बालको सीईओ राजेश कुमार से पूछा है कि दुर्ग साइंस कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें कितना पैसे देकर प्लसमेन्ट लगवाया है, क्योंकि कैम्प में दुर्ग जिले के अन्य कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आने नहीं दिया गया है, जो कि साफ साफ बालको के मालिक और सीईओ की भेदभाव की नीति और हटधर्मिता को दर्शाती है।

भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने कहा कि वेदांता बालको के अनुसार कोरबा में शिक्षित बेरोजगार नही है। जिसके कारण अब बालको दुर्ग से भर्ती कर रही है, प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय पीजी कॉलेज दुर्ग में बालको द्वारा 18/05/2023 को सुबह 10:30 बजे से एम.एस.सी. (भौतिकी एवं रसायन) 2020, 2021, 2022, 2023 के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट के लिये इंटरव्यू किया गया है। जबकि कोरबा शहर सहित जिले में कमला नेहरू महाविद्यालय, शासकीय पीजी महाविद्यालय, मिनिमाता कन्या महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय कटघोरा, शासकीय महाविद्यालय भैसमा सहित अनेक स्थानों पर एमएससी की पढ़ाई होती है, उसके बाद भी दुर्ग में वेदांता बालको द्वारा प्लेसमेंट कैम्प दुर्ग में लगाना समझ से परे है।

भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने बालको को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब तो सुधर जाओ वरना कोरबा की जनता को सुधारना आता है। राखड कोरबा की जनता खा रही और जब रोजगार देने की बात आती है तो बालको दूसरे शहरों की ओर से आयात करता है जो कि कतई बर्दाश्त करने योग्य नही है। बालको द्वारा कोरबा के युवाओं के साथ छल किया जा रहा है, बालको शीघ्र दुर्ग के प्लेसमेंट को स्थगित कर स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी दे अन्यथा बालको के खिलाफ जिले के बेरोजगार युवा आर्थिक नाकेबंदी सहित कठोर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सिर्फ बालको के वेदांता प्रबंधन की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments