कोरबा/बालकोनगर। (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा बालकोनगर की समस्यायें एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए नगर प्रशासन के अधिकारी अनिल मिश्रा एवं चंदन मिश्रा को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें मुख्य मांग पत्र बालको में बीएससी, बीकॉम, इंजीनियरिंग, एमएससी वालों को एवं स्थानीय भर्ती हो। ठेका श्रमिकों की भर्ती स्थानीय हो। जनसुनवाई में किए गए वादों को जल्द पूरा करने एवं ठेका श्रमिकों को बालको चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाए।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 28 फरवरी को टाउनशिप घेराव एवं भजन कीर्तन 02 मार्च को नगर प्रशासनिक प्रमुख के घर का घेराव एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम 06 मार्च को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के घर का घेराव भजन कीर्तन कार्यक्रम करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, भाजपा मंडल बाल्को, अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर, मंडल महामंत्री लोकेश्वर चौहान, पार्षद नर्मदा लहरे, तरुण राठौर, गंगाराम भारद्वाज, पूर्व एल्डरमैन सत्येंद्र दुबे, व्यापारी प्रकोष्ठ सदस्य संजय पांडे, लखन चंद्रा, शशि चंद्रा, महिला मोर्चा सदस्य रेनू प्रसाद, मीडिया प्रभारी आलोक तिवारी उपस्थित रहे।
Recent Comments