कोरबा। कोरबा जिले के ग्राम गिधौरी में विषाक्त भोजन के शिकार हुए 7 लोगों के परिवार से मिलने भाजपा नेता जिला के मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे। इस दल में वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे शामिल थीं।
मंत्री देवांगन और सुश्री पांडे ने बीमार बच्चों की तबीयत पूछी और दो बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बीमार लोगों का बेहतर इलाज करने का अनुरोध किया। साथ ही, गांव में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने की भी बात कही।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गिधौरी: विषाक्त भोजन से पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेता; बंधाया ढांढस
RELATED ARTICLES






Recent Comments