भिलाई (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. सरोज पाण्डेय के पिता, श्री श्याम जी पाण्डेय का आज, 9 सितंबर 2024 को निधन हो गया। इस दुखद घटना से पाण्डेय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। श्री श्याम जी पाण्डेय का अंतिम संस्कार आज मैत्री कुंज, रिसाली (भिलाई) स्थित उनके निवास से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में संपन्न हुआ।
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य, श्री राकेश पाण्डेय, श्री श्याम जी पाण्डेय के पुत्र हैं। पाण्डेय परिवार के प्रति संवेदनाओं का तांता लगा रहा, और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पाण्डेय परिवार के सदस्यों ने सभी का धन्यवाद किया और समाज के प्रति उनके सहयोग को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
भाजपा नेता सरोज पाण्डेय के पिता का निधन, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार!
RELATED ARTICLES
Recent Comments