कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की बैठक राजीव गांधी आडिटोरियम में 31 मार्च को आहूत की गई है। जिसमे महापौर नगर निगम का आगामी वर्ष का बजट पेश करने वाले हैं। जनविरोधी एजेंडों के विरोध में भाजपा पार्षद दल की बैठक जिला भाजपा कार्यालय दीनदयाल कुंज में आयोजित की गई।
इस बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, भाजपा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के द्वारा भाजपा पार्षदों से एजेंडों पर चर्चा करते हुए जनविरोधी एजेंडों पर विरोध की रणनीति तैयार की गई। वही नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा जनविरोधी एजेंडे इस बार सामान्य सभा मे लाये गए हैं मल्टीलेवल पार्किंग के नाम पर निगम द्वारा करोडों रूपये पानी मे बहा दिए गए।
आज वो मल्टीलेवल पार्किंग जर्जर हो रही है, जहां पर व्यवसायिक परिसर बनाने का प्रस्ताव सामान्य सभा में लाया जा रहा है उस पर विपक्षी पार्षदों ने कहा कि उसका उपयोग शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वहित के लिए निशुल्क किया जाए ।
Recent Comments