back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशभाजपा उम्मीदवार पहले अपना तो पता बताएं, फिर दूसरों को लापता: ज्योत्सना...

भाजपा उम्मीदवार पहले अपना तो पता बताएं, फिर दूसरों को लापता: ज्योत्सना महंत

जनता से झूठ बोलना बंद करें बीजेपी प्रत्याशी, बतायें कहां से लाएंगे 25-25 लाख रुपए!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा लोकसभा की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा है कि जिनका न आगे का पता न पीछे का पता, न खुद का कुछ अता-पता है, पहले वे अपना पता तो बतायें। “मैं छत्तीसगढ़ और कोरबा की बेटी व बहू हूं और 1998 से जनता की सेवा करते आ रही हूं।”

सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान और जगह-जगह ली जा रही छोटी-छोटी सभाओं में कांग्रेस के न्याय पत्र के 5 न्याय और 25 गारंटी को प्रमुखता से रखते हुए केंद्र में कांग्रेस की सरकार चुने जाने का कारण भी प्रमुखता से रख रही हैं। सांसद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हर पंचायत को 25-25 लाख रुपए देने की बात कह रही हैं, जबकि एक सांसद को सिर्फ 5 करोड़ रुपए साल में मिलता है तो वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सैकड़ों ग्राम पंचायतों को 25-25 लाख रुपए कैसे देंगी, कहां से लाकर देंगी?

सांसद ने कहा कि वे सरासर झूठ बोलती हैं! झूठ इतना ही बोलना चाहिए जो छिपाया जा सके। वे इसी तरह झूठ फैला कर कोरबा में चुनाव लड़ने का मंशा बनाकर आईं हैं। कितनी हास्यास्पद बात है कि जिनके खुद आगे पीछे का पता न हो, वो मुझे लापता बताती हैं।

लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने कहा कि जनता किसी झूठी बातों में न आए। इस लुटेरी सरकार ने जनता को लूटा है। हम हक मांगते हैं तो हमें देशद्रोही कहा जाता है। उनके पास गांधी परिवार को, कांग्रेस को, सोनिया गांधी को भला-बुरा कहने व गाली देने के अलावा कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। कांग्रेस जनता के अधिकारों के लिए लड़ रही है, जनता के मुद्दों की बात करती है और संसद में इसके लिए लड़ती भी है। हम जनता के हितों के लिए हमेशा सोचते और कार्य करते हैं इसलिए कांग्रेस को इस बार कोरबा लोकसभा से लेकर दिल्ली तक लाना है।

सांसद ने न्याय पत्र में किसानों, मजदूरों, महिलाओं व युवाओं के लिए किए गए न्याय को प्रमुखता से रखा। जनसंपर्क के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा सांसद का आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments