बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दो मासूम बहनें रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर लिया है और बच्चियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाली दो सगी बहनें, जिनकी उम्र 9 और 11 साल है, गुरुवार को अपने 6 साल के भाई को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली थीं। लेकिन जब शाम तक दोनों घर वापस नहीं लौटीं, तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने अपने स्तर पर बच्चियों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका।
परिजनों ने बताया कि वे दिन में खेत पर काम करने गए थे और जब शाम को लौटे तो बच्चियाँ घर पर नहीं थीं। आस-पड़ोस में पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने देर शाम बिल्हा थाने पहुँचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चियों का पता लगाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। इसके अलावा, जीआरपी (शासकीय रेलवे पुलिस) से भी सहयोग मांगा गया है और रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में भी बच्चियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों बच्चियों की तस्वीरें आसपास के सभी थानों में भेज दी हैं।
परिवार और मोहल्ले में दहशत का माहौल
एक ही परिवार की दो बच्चियों के एक साथ लापता हो जाने से परिवार वालों के साथ-साथ पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।अनहोनी की आशंका से परिवार का बुरा हाल है। 9 वर्षीय छोटी बहन चौथी कक्षा के बाद स्कूल छोड़ चुकी थी, जबकि 11 वर्षीय बड़ी बहन स्कूल जाती थी। गुरुवार को दोनों अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने साथ गई थीं, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटीं।
बिल्हा थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चियों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को इन बच्चियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। इस घटना ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरा समाज इन बच्चियों की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहा है।
Recent Comments