back to top
रविवार, सितम्बर 14, 2025
होमआसपास-प्रदेशबिहान की दीदियों ने विभिन्न जगहों की साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का...

बिहान की दीदियों ने विभिन्न जगहों की साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की दीदी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। जिले के ग्रामीण अंचल में गठित 13475 स्व-सहायता समूहों में सम्मलित लगभग 1,45,000 सदस्य दीदियों ने स्वच्छता का संदेश के रूप व्यक्तिगत तथा सामुहिक रूप से अपने स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता को अपनाए जाने का परिचय दिया। दीदियों ने ग्रामीण अंचल के प्रत्येक पंचायतों में सामूहिक श्रमदान देकर कचरा एकत्र होने वाले स्थानों की सफाई में सहयोग दिए। साथ ही धार्मिक स्थलों, विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अपना श्रमदान देकर वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया।

इस दौरान समूह की दीदियों ने एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत पौधरोपण भी किए। सभी पंचायतों के संकुल एवं ग्राम संगठनों की दीदियों ने मिलकर लगभग 9328 से ज्यादा पौधे लगाये एवं उसके संरक्षण करने की शपथ ली। हर संकुल संगठन, ग्राम संगठन एवं स्व-सहायता समूहों के दीदियों ने अपने और आस-पास तथा अपने पंचायतों को स्वच्छ एवं साफ.-सफाई युक्त रखने की शपथ ली और अपने गांव में दीवार लेखन के जरिए लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments