कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि यह बजट जन हितैषी बजट है। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। साथ ही रेलवे को भी सरकार ने 09 गुना अधिक राशि देने की घोषणा की है जो कि स्वागतेय है, सरकार की इस घोषणा से यात्रियों को लाभ मिलेगा। 
श्री अग्रवाल ने बजट को किसानों के लिए समर्पित बताया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का ये नतीजा है कि आज देश तमाम संकटों के दौरान भी इस देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं हुई। अमृत काल बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। 
छूट की सीमा में वृद्धि और नई कर व्यवस्था में बदलाव से लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा, खपत बढ़ेगी और विकास को गति मिलेगी। यह देश की जीडीपी में उनके निस्वार्थ योगदान का सम्मान करता है। ज्ञात हो कि वित्त मंत्री ने आयकर छूट की सीमा 05 लाख रुपये से बढ़ाकर 07 लाख रुपये कर दी है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा आवासीय एकलव्य मॉडल विद्यालय के लिए 38000 शैक्षणिक एवं सहायक स्टॉफ की भर्ती की घोषणा अभिनंदन योग्य है।  जनजातीय समाज की प्रतिभाओं को निखारने में यह एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा।


 
                                    




Recent Comments