खरसिया (पब्लिक फोरम)। हर वर्ष अलग अलग तरह के भव्य दुर्गा पंडाल बनाने के लिए चर्चित पोस्ट ऑफिस रोड की अग्रवाल दुर्गा उत्सव समिति ने इस बार भी बहुत ही शानदार पंडाल बनाकर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे नौ दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना की है।
महाराष्ट्र का प्रसिद्ध धमाल छत्तीसगढ़ का फेमस कर्मा पार्टी बेंड बाजा के साथ जगत जननी को विदा करने सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष युवतियां बच्चे सामिल हुए।
माँ दुर्गा की प्रतिमा को बहुत ही सुंदर रूप से सुसज्जित वाहन में रखकर पुलिस प्रशासन, बाउंसर और गनमैन की विशेष देखरेख में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विसर्जन स्थल तक ले जाया गया।
शहर में शारदीय नवरात्र पर्व को धूमधाम से मनाया गया, मॉ जगत जननी की विविध रूपों की पूर्ण भक्तिभाव से पूरे नौ दिनों तक पूजा अर्चना की गई वही इस बार देवी दुर्गा नगर में अलग अलग रूपो में विराजमान थी जिसको देखने हजारों की संख्या में रोज भक्त आते थे।
जगत जननी को विदाई देने
पोस्टऑफिस रोड अग्रवाल दुर्गा उत्सव समिति, महिलाएं ,बच्चों सहित युवकों ने बड़ी संख्या में माँ दुर्गा की जीवंत प्रतिमा की पूजा अर्चना कर नमःआंखों से विदाई दी।
पूरे प्रदेश में खरसिया का नवरात्र पर्व प्रसिद्ध है और इस प्रसिद्धी को निरंतर बनाये रखने में नगरवासियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। जगह जगह भव्य एवं आकर्षक पंडाल सजाए गये है इन मनमोहक पंडालों में बेहतरीन झांकियॉं बनाई गई वहीं रंग बिरंगी झालरों से पूरे नगर को सजाया गया था।
Recent Comments