back to top
बुधवार, जुलाई 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालकोनगर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शेड निर्माण का भूमि पूजन और...

बालकोनगर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शेड निर्माण का भूमि पूजन और वृक्षारोपण संपन्न

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर के वार्ड क्रमांक 42 स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर में शेड निर्माण कार्य के भूमि पूजन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पूर्व एल्डरमेन एवं वर्तमान पार्षद सत्येंद्र दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जे. एन. दुबे, मंडल अध्यक्ष डिलेन्द्र यादव, धीरज झा, राजा शर्मा, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मनोकान्ता पॉल, शिक्षक नीलकंठ राठौर, संजय दुबे, श्रीमती नीलम शर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

शेड निर्माण से विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें धूप और वर्षा से सुरक्षा मिल सकेगी। कार्यक्रम के दौरान परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

सभी वक्ताओं ने विद्यालय की प्रगति में सामुदायिक सहभागिता को आवश्यक बताया और भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे आयोजनों को प्रेरणास्रोत बताया।

कार्यक्रम का संचालन गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में सभी ने वृक्षों की देखभाल करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments