बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। परसाभांठा विकास समिति द्वारा बजरंग चौक से लेकर परसाभांठा तक नई सड़क निर्माण बालको प्रबंधन द्वारा किए जाने का आश्वासन दिया गया था।जिसका समय पूर्ण होने के पश्चात परसाभांठा विकास समिति द्वारा आज भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें काफी संख्या में नगर के व्यापारी, स्थानीय नागरिक, बालको के अधिकारी तथा कांट्रैक्टर्स की उपस्थिति में भूमि पूजन की गई।
परसाभांठा विकास समिति मांगों को पूरा करने हेतु बालको प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग हेतु परसाभांठा विकास समिति ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि बालको प्रबंधन ने जिन-जिन मुद्दों पर हामी भरी है। उम्मीद है कि उन समस्त मुद्दों को जल्द से जल्द पूरा करेगी तथा आम जन जीवन को किसी प्रकार से आवागमन व प्रदूषण संबंधी परेशानी में नहीं डालेगी।
Recent Comments