back to top
मंगलवार, नवम्बर 18, 2025
होमआसपास-प्रदेशभारत विकास परिषद का दीपावली मिलन समारोह आयोजित

भारत विकास परिषद का दीपावली मिलन समारोह आयोजित

कोरबा को एनीमिया मुक्त करने का लिया गया संकल्प

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत विकास परिषद कोरबा इकाई की एक आवश्यक बैठक व दिवाली मिलन समारोह का आयोजन शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ। इस दौरान परिषद के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। बैठक में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले भावी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा कोरबा जिले को एनीमिया बीमारी से मुक्त करने का संकल्प लिया गया।

सामाजिक कार्यों में अग्रणी भारत विकास परिषद की कोरबा इकाई द्वारा एक आवश्यक बैठक व दीवाली मिलन समारोह हरि मंगलम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसबीआई ग्रामीण स्व रोजगार संस्था के डायरेक्टर अरविंद विश्वास मुख्य अतिथि एवम ग्रैण्ड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा मोटीवेटर वक्ता व एसबीआई के अहमद भी शामिल हुए। सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना की।

सर्वप्रथम बैठक में कोरबा जिलाध्यक्ष महेश गुप्ता ने भारत विकास परिषद के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी सदस्यों को दी। इसके पश्चात प्रांताध्यक्ष धर्मेन्द्र कुदेसिया ने भारत विकास परिषद के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा सदस्यों के समक्ष रखी, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की। बैठक में मुख्य रूप से कोरबा जिले को एनीमियामुक्त करने के संबंध में चर्चा की गई। कोरबा जिले को एनीमिया बीमारी से मुक्त करने के लिए सभी सदस्यों ने एकस्वर में संकल्प लिया। बैठक उपरांत परिषद का दीवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद के सदस्य सपरिवार शामिल हुए। इस दौरान पं. शिवराज शर्मा ने वंदेमातरम् सहित अन्य भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

समारोह में भारत विकास परिषद के रीजनल संरक्षक एमडी मखीजा, प्रांताध्यक्ष धर्मेन्द्र कुदेसिया, संरक्षक छेदीलाल अग्रवाल, कोरबा शाखा के अध्यक्ष महेश गुप्ता, सचिव नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती मधु पांडे, कैलाश अग्रवाल, जगदीश सोनी, श्रीमती भगवती अग्रवाल, श्रीमती सुमन सोनी, सुंदर सोनी, ओम प्रकाश गोयल, श्री सुब्रमंयम के., विष्णु शंकर मिश्र, रामगोपाल डिक्सेना, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सतीश जालान, संजय जोशी, अमित अग्रवाल, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. जे. के. दानी, गोपाल केडिया, सेंट जेवियर्स स्कूल के संचालक प्रांजल झा, नितिन गुप्ता, पंकज देवड़ा सहित अन्य सदस्यगण शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments