back to top
गुरूवार, जनवरी 22, 2026
होमआसपास-प्रदेशहरिओम कीर्तन महिला मंडली द्वारा संगीतमय भागवत कथा का भव्य आयोजन

हरिओम कीर्तन महिला मंडली द्वारा संगीतमय भागवत कथा का भव्य आयोजन

खरसिया (पब्लिक फोरम)। हरिओम कीर्तन महिला मंडली द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 25 दिसंबर से 31दिसंबर 2025 तक समय दोपहर 2:00 से 6:30 तक स्थान गंज पीछे खरसिया में किया जा रहा है।
दि.24 दिसंबर बुधवार को श्री गायत्री शक्तिपीठ से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इस भक्तिमय कार्यक्रम में श्रीधाम वृंदावन से गुरु श्रीशिव प्रसाद उपाध्याय के शिष्य आचार्य ईश्वर शर्मा के मुखाविन्द से भागवत कथा की पावन सरिता प्रवाहित हो रही है।

इस अनुष्ठान को लेकर हरिओम कीर्तन महिला मंडली की सभी सदस्या बड़े ही श्रद्धाभाव से उत्साहित होकर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जुटे हुए हैं।
अपने अत्यंत मीठे कंठ से श्याम बाबा के भजन के लिए सुप्रसिद्ध पंडित श्री ईश्वर शर्मा ने अपने जन्म स्थल खरसिया गंज पीछे में सर्व प्रथम श्रीमद् भागवत कथा सुनाकर भागवत कथा के क्षेत्र में कदम रखा है।

कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास पीठ में विराजित पंडित श्री ईश्वर शर्मा जी द्वारा अपने सुमधुर वाणी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया। वहीं प्रथम दिवस ही पंडित जी ने सभी श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया सभी श्रोतागण भक्ति भावना में लीन होकर संगीतमय भजनों में झूमने लगे, कथा के प्रथम दिवस खरसिया नगर के प्रथम नागरिक कमल गर्ग ने कथा श्रवण कर व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।

गंज पीछे मोहल्ला सहित खरसिया नगर, अंचल के बड़ी संख्या में भागवत श्रोताओ ने कथा में समलित हो कर कथा श्रवण किया।
वहीं हरिओम कीर्तन महिला मंडली के सभी सक्रिय सदस्यों ने निवेदन किया है कि भागवत कथा के इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुगण सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने, अपनी सभी मनोरथ पूर्ण करे और अपना एवं अपने पितरों का उद्धार करें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments