अनुभाग स्तर पर आयोजित होंगे पाक्षिक समय-सीमा की बैठक, सभी एसडीएम को कलेक्टर के निर्देश
धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्रों में जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश
कलेक्टर चतुर्वेदी ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़(पब्लिक फोरम) । कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने टेली मेडिसिन का व्यापक प्रचार प्रसार दूरस्थ इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में करने के निर्देश संबंधित एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग को दिए गए। उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों को हर बार जिला मुख्यालय तक आने की जरूरत नहीं होगी। हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले। कलेक्टर चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े निर्माण कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि अब तक डेंगू का कोई केस नहीं आया है ये राहत की बात है। इसके लिए स्वास्थ्य और नगर निगम ने फील्ड पर सतर्कता और सक्रियता से काम किया है। यही सतर्कता आगे नवंबर-दिसंबर माह तक बनाए रखना जरूरी है। आयुष्मान कार्ड और वय वंदन योजना निर्माण के बारे में स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन के टारगेट के अनुसार कार्ड निर्माण और अपडेशन के बारे में आंकड़े की समीक्षा की। जहां अपेक्षानुरूप प्रगति नहीं दिखी वहां कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने भू-अर्जन के पश्चात सभी तहसीलों में भू-अभिलेख रिकॉर्ड दुरुस्ती की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों से अपडेटेड रिकॉर्ड प्रदान करने के निर्देश दिए, जिससे तहसीलों में रिकॉर्ड सुधार पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने प्राप्त जानकारी के आधार पर पटवारियों के माध्यम से रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।
कलेक्टर चतुर्वेदी ने रायगढ़ जिले के छात्रावास में अन्य जिलों से पढ़ रहे छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए उक्त जिले में पत्राचार कर जानकारी भेज कर प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चतुर्वेदी ने आदि कर्मयोगी योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी स्तरों पर प्रशिक्षण के पश्चात योजनानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इसमें अपनी योजनाओं से संबंधित तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, डीएफओ रायगढ़ अरविंद पीएम, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अनुभाग स्तर पर हर 15 दिन में लें समय-सीमा की बैठक
कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि जिला स्तर पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ब्लॉक और तहसील में चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग स्थानीय स्तर पर भी आवश्यक है। उन्होंने सभी एसडीएम को हर 15 दिन में अनुभाग स्तर की समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने धान खरीदी की तैयारियों के लिए उपार्जन केंद्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। उन्होंने बारदाना संग्रहण बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने खम्हार पाकुट में चल रहे कार्य की जानकारी ली। ईई पीएचई ने बताया कि प्लिंथ लेवल काम हो गया है। फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर आने वाला है, जिसे इंस्टॉल कर आगे का कार्य पूरा किया जाएगा।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की तैयारी के निर्देश
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस अभियान में महिलाएं और किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में जोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ स्वस्थ जीवनशैली जागरूकता इस अभियान का प्रमुख हिस्सा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारी करने के निर्देश कलेक्टर चतुर्वेदी ने देते अन्य सम्बंधित विभागों को भी अभियान में भागीदारी के लिए कहा।
Recent Comments