रायपुर/बेमेतरा (पब्लिक फोरम)। 30 मई को, भाकपा (माले) लिबरेशन, कांग्रेस और आदिवासी मातृशक्ति संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने 25 मई को बेमेतरा जिले के पिरदा गांव में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में हुए विस्फोट की जांच की। इस हादसे में 9 श्रमिकों की दुखद मृत्यु हुई, जिनमें से 8 के शव के टुकड़े ही बरामद किए जा सके हैं। 8 अन्य श्रमिक घायल हुए हैं।
यह विस्फोटक उत्पाद बनाने वाली कंपनी 1998 से लगभग 400 एकड़ भूमि पर फैली हुई है और यहां 700 से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकांश ठेका श्रमिक हैं। इनमें 250 महिला श्रमिक भी शामिल हैं।
शोषण और लापरवाही का ताना-बाना
श्रमिक शोषण:12 घंटे की कार्यदिवस, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान न होना, सुरक्षा उपकरणों (चश्मा, दस्ताने, जूते, मास्क, हेलमेट) का अभाव, महिला श्रमिकों को 8 घंटे की ड्यूटी के लिए केवल 250-300 रुपये का भुगतान, पीएफ और ईएसआई सुविधाओं का अभाव।
असुरक्षित कार्यस्थल
कैंटीन, रेस्ट रूम, पीने का ठंडा पानी, महिला श्रमिकों के लिए अलग वॉशरूम जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव।
सुरक्षा नियमों की घोर अनदेखी
विस्फोट इतना भीषण था कि 25 फीट का गड्ढा बन गया और इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। जांच टीम का प्रारंभिक आकलन है कि यह दुर्घटना सुरक्षा नियमों की घोर अनदेखी और कंपनी प्रबंधन द्वारा घोर लापरवाही के कारण हुई है।
टीम की सिफारिशें
0 मृतक श्रमिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा।
0 घायल श्रमिकों का त्वरित और बेहतर इलाज।
0 घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच और दोषियों को कड़ी सजा।
0 श्रम कानूनों और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना।
0 ठेका श्रमिक प्रणाली का पूर्ण रूप से उन्मूलन।
जांच दल ने मृतक मजदूरों के परिजनों, ग्रामीणों और मजदूरों से बातचीत की। दल में बृजेंद्र तिवारी, राजेंद्र परगनिया, चंद्रकला ताराम, चंद्रिका रावत, अश्लेष मरावी, उमा सिंह और चंद्रभान सिंह ठाकुर शामिल थे।
यह हादसा श्रमिक सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर सवाल उठाता है। मृत श्रमिकों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही, ठेका श्रमिक प्रणाली, जो अक्सर शोषण और असुरक्षा का कारण बनती है, को पूरी तरह से समाप्त करने की आवश्यकता है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह रिपोर्ट अभी भी प्रारंभिक जांच पर आधारित है। विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाने और उचित कार्रवाई करने के लिए अधिक गहन जांच की आवश्यकता है।
Recent Comments