back to top
मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमआसपास-प्रदेशस्वतंत्रता दिवस पूर्व कोरबा में जोश और देशभक्ति से भरपूर ‘स्वतंत्रता की...

स्वतंत्रता दिवस पूर्व कोरबा में जोश और देशभक्ति से भरपूर ‘स्वतंत्रता की दौड़’ आयोजित

कोरबा (पब्लिक फोरम)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को जिले में देशभक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। CSEB कोरबा फुटबॉल मैदान में गुरुवार को भव्य “स्वतंत्रता की दौड़” का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत, जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नाग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल, पार्षद नरेंद्र देवांगन, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि तथा कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

दौड़ की शुरुआत में अतिथियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया। इसके बाद “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के बीच प्रतिभागियों ने जोश के साथ दौड़ लगाई।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को स्मरण कराना था। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments