कोरबा (पब्लिक फोरम)। शनिवार सुबह, बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टापरा की दो महिलाएं तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थीं। इसी दौरान अचानक दो जंगली भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में चंद्रमति कंवर (54 वर्ष) और फूल कुंवर (60 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। चंद्रमति कंवर के दोनों पैरों में गहरे घाव हैं, वहीं फूल कुंवर के बाएं जांघ पर भालुओं ने हमला किया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया। तुरंत मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी रोहित पाटले और ड्राइवर पुर्णेश गवेल ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। घायल महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
Recent Comments