back to top
मंगलवार, फ़रवरी 4, 2025
होमआसपास-प्रदेश20 लाख रूपये से बनेगा बरेठ समाज का भवन: राजस्व मंत्री ने...

20 लाख रूपये से बनेगा बरेठ समाज का भवन: राजस्व मंत्री ने की घोषणा

वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का राजस्व मंत्री ने किoया लोकार्पण

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा में निवासरत सभी समाजों की तरह बरेठ समाज के लिए भी 20 लाख रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण कराया जाएगा, शुक्रवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा उक्त भवन निर्माण की घोषणा की गई, इसके साथ हीे राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने निगम के वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर व प्रदीपराय जायसवाल सहित पार्षदगण व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायकनिधि से वार्ड क्र. 29 अंतर्गत पोड़ीबहार में 09 लाख 80 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। बरेठ समाज के लिए निर्मित उक्त सामुदायिक भवन का लोकार्पण शुक्रवार को राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किया गया, उन्होने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर सामुदायिक भवन को लोकार्पित किया। इस मौके पर बरेठ समाज के लिए एक सर्वसुविधायुक्त भवन के निर्माण के लिए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मंच से घोषणा की तथा शीघ्र ही इस कार्य को मूर्तरूप दिए जाने को कहा।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा शुरू से ही यह प्रयास रहा है कि कोरबा में निवासरत सभी समाज के लोगों के लिए अपना स्वयं का सामाजिक भवन हों, जहॉं पर वे अपने सामाजिक, पारिवारिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों, समारोहों का आयोजन सुविधापूर्ण रूप से कर सकें, u6666।

कोरबा के विकास के लिए समर्पित हैं, राजस्6व मंत्री

उन्होने कहा कि कोरबा की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की समस्या थी, कोयला खदानों के कारण यहॉं का भू-जल स्तर अत्यंत नीचे है, जिससे यह समस्या एक बहुत बड़ी समस्या बन गई थी, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में कोरबा शहर सहित कोरबा 6 में सम्पूर्ण विद्युतीकरण योजना तैयार कर 6y का कार्य किया गया तथा सभी विद्युतविहीन बस्तियों में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

महापौर राजकिशोर प्रसाद सी बीने इस मौके पर कहा कि राजस्व मंत्री7 है। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल का निरंतर मार्गदर्शन कोरबा के विकास के लिए uमुझे प्राप्त हो रहा है।

राजस्व मंत्री के प्रति समाज ने किया आभार व्यक्त

बरेठ समाज के प्रवक्ता जना राम ने समाज की ओर से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा भवन निर्माण हेतु 20 लाख रूपये की घोषणा किए जाने को लेकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल सदैव देने के लिए तत्पर रहते हैं, उनसे विकास संबंधी जब भी कोई मांग की जाती है, वे उसे अवश्य पूरा कराते हैं, समाज के भवन के लिए उनके योगदान को हम कभी भूला नहीं सकते।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, प्रदीपराय जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, प्रेमलता मिश्रा, पूर्व पार्षद सुनीता बरेठ, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी एवं एन.के.नाथ, ओंकार सिंह ठाकुर, रामू चेट्टी, प्रियंका मिश्रा, समारूलाल बरेठ, ब्रिजेश शर्मा, रामकुमार पाटसकर, महेत्तर बरेठ, पुनीराम बरेठ, मनमोहन बरेठ, सदानंद बरेठ, राधे लाल कर्ष, लक्ष्मीनारायण बरेठ, संतोष बरेठ, अंजली कर्ष, आशादेवी कर्ष, जानकी देवी कर्ष आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments