बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। प्रदेश में कथित रूप से बढ़ रही धर्मांतरण की गतिविधियों के विरोध में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स, कोरबा द्वारा 24 दिसंबर को बंद का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में बालको चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
बालको चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुमेर डालमिया ने बताया कि संगठन के निर्णय के अनुरूप बालकोनगर के सभी व्यवसायियों से अपील की गई है कि वे 24 दिसंबर को अपनी-अपनी दुकानें पूर्ण रूप से दोपहर 3 बजे तक बंद रखें और बंद का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि यह आह्वान शांतिपूर्ण और संगठित तरीके से अपनी बात रखने के उद्देश्य से किया गया है।

चैंबर पदाधिकारियों के अनुसार, बंद का उद्देश्य समाज में व्याप्त चिंताओं की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है, ताकि विषय पर गंभीरता से विचार किया जा सके। उन्होंने व्यापारियों से अनुशासन बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने की अपील भी की है।
स्थानीय व्यापारिक संगठनों के समर्थन से बालकोनगर में बंद का व्यापक असर देखने की संभावना जताई जा रही है। चैंबर ने सभी सहयोगी संगठनों और व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।





Recent Comments